🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
1⃣6⃣ *सोलवा भाग*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: "आखिरी ज़माने में (ऐसे) दज्जाल (फरेबकार) कज़्ज़ाब होंगे जो तुम्हारे पास ऐसी हदीसे लाएंगे जो ना तुमने सुनी होंगी और ना तुम्हारे बाब दादा ने, तुम उनसे दूर रहना (कहीं) वो तुम्हें गुमराह ना कर दे और तुम्हें फ़ित्ने में ना डाल दे।
*📚 (सही मुस्लिम : 16)*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि ने फ़रमाया:
क़यामत के क़रीब कुछ कज़्ज़ाब ज़ाहिर होंगे, इन से बचना।
📚 *(सही मुस्लिम : 4711)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment