🍁 *حدیث:-* وَعَن كَبْشَة بنت كَعْب بن مَالك وَكَانَتْ تَحْتَ ابْنِ أَبِي قَتَادَةَ: أَنَّ أَبَا قَتَادَة دخل فَسَكَبَتْ لَهُ وَضُوءًا فَجَاءَتْ هِرَّةٌ تَشْرَبُ مِنْهُ فَأَصْغَى لَهَا الْإِنَاءَ حَتَّى شَرِبَتْ قَالَتْ كَبْشَةُ فَرَآنِي أَنْظُرُ إِلَيْهِ فَقَالَ أَتَعْجَبِينَ يَا ابْنَةَ أخي فَقُلْتُ نَعَمْ فَقَالَ إِنَّ رَسُولَ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ قَالَ: «إِنَّهَا لَيست بِنَجس إِنَّهَا من الطوافين عَلَيْكُم والطوافات» . رَوَاهُ مَالِكٌ وَأَحْمَدُ وَالتِّرْمِذِيُّ
وَأَبُو دَاوُدَ وَالنَّسَائِيُّ وَابْنُ مَاجَهْ وَالدَّارِمِيُّ
🍁 *तर्जुमा :-* अबू क़तादा के बेटे की बीवी कब्शह बिन्ते कअब बिन मालिक से रिवायत है कि अबू क़तादा रज़ियल्लाहु अन्हु उनके पास तशरीफ़ लाए तो उसने उनके वुज़ू के लिए बर्तन में पानी डाला, इतने में एक बिल्ली आकर उससे पीने लगी तो उन्होंने उसके लिए बर्तन झुका दिया यहाँ तक कि उसने पी लिया, कब्शह बयान करती हैं, उन्होंने मुझे देखा कि मैं उनकी तरफ़ देख रही हूँ, तो उन्होंने ने फ़रमाया: भतीजी! क्या तुम तअज्जुब करती हो? वो बयान करती हैं, मैंने कहा: जी हाँ, उन्होंने कहा: कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: “यह नजिस नहीं, बिल्ली तो उन जानवरों में से है जो तुम्हारे बीच घूमती फिरती हैं”।
📚 *[इसकी सनद सहीह है, मोअत्ता इमाम मालिक (41), मुसनद अहमद (22950), तिरमिज़ी (92), अबू दावुद (75), नसाई (341), इब्ने माजा (367), दारमी (736) मिशकातुल मसाबीह (482)]*
इसी तरह के और मैसेज पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और औरों को भी शेयर करें
No comments:
Post a Comment