🍁 *حدیث:-* وَعَنْ عَائِشَةَ قَالَتْ: كُنْتُ أَغْتَسِلُ أَنَا وَرَسُولُ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ مِنْ إِنَاءٍ بيني وَبَينه وَاحِد فَيُبَادِرُنِي حَتَّى أَقُولَ دَعْ لِي دَعْ لِي قَالَت وهما جنبان
🍁 *तर्जुमा :-* मुआज़ह बयान करती हैं, आयशा रज़ियल्लाहु अन्हा ने फ़रमाया: मैं और अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एक बर्तन से, जो कि हमारे बीच होता था, ग़ुस्ल किया करते थे, आप मुझसे जल्दी पानी लेते थे यहाँ तक कि मैं कहती: मेरे लिए (पानी) रहने दें, मेरे लिए रहने दें, जबकि वो दोनों जुनुबी होते थे।
📚 *[मुत्तफ़िक़ अलैह, बुख़ारी (250), मुस्लिम (732), मिशकातुल मसाबीह (440)]*
इसी तरह के और मैसेज पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और औरों को भी शेयर करें
No comments:
Post a Comment