🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
2⃣5⃣ *पच्चीसवा भाग*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: "जब मुल्क शाम वालो में ख़राबी पैदा हो जायेगी तो तुम में कोई अच्छाई बाक़ी नहीं रहेगी, मेरी उम्मत के एक गरोह को हमेशा अल्लाह की मदद हासिल रहेगी, उसकी मदद न करने वाले क़यामत तक उसे कोई नुक़सान नहीं पहुंचा सकेंगे l
📚 *(सुनन तिरमिज़ी : 2192, सनद सही)*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: (दज्जाल से) लड़ाई के दिन मुसलमानों का पड़ाव गौता में होगा, जो उस शहर के एक तरफ़ है जिसे दमिश्क़ कहा जाता है, जो शाम के बेहतरीन शहरो में से है l
📚 *(सुनन अबू दावूद : 4298, सनद सही)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment