🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
2⃣3⃣ *तेइस्वा भाग*
हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: "क़यामत नहीं आएगी यहाँ तक कि दरया फ़रात सोने के एक पहाड़ को ज़ाहिर करेगाl इस पर (लड़ते हुए) हर सौ में से निन्नानवे लोग मारे जायेंगे और उन (लड़ने वालो) में से हर कोई कहेगा, शायद मैं ही बच जाऊँगा (और सारे सोने का मालिक बन जाऊँगा)l"
📚 *(सही मुस्लिम: 7272)*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: "अनक़रीब दरया फ़रात से सोने का एक खज़ाना निकलेगा तो जो कोई वहां मौजूद हो तो इसमें से कुछ न ले l"
📚 *(सही बुख़ारी : 7119, सही मुस्लिम: 7273)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment