Search This Blog

Wednesday, August 29, 2018

Fazail e sahaba Hindi

*फ़ज़ाइले सहाबा*

सय्यदना आयशा रज़ियाल्लाहू अन्हा से रिवायत है कि लोगो को यह हुक्म दिया गया था कि वो मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सहाबा किराम रज़ियाल्लाहू अन्हुम के लिए बखशिश तलब करें, यह लोग उन्हें गालियाँ (बुरा भला कहते है) देते है l

*[मुस्सनफ़ इब्ने अबी शैबा : 32414, फ़ज़ाइले सहाबा लिअहमद बिन हंबल : 14, मुस्तदरक हाकिम : 3719, सनद सही]*

सिक़ा ताबई मैमून बिन महरान रहमतुल्लाह अलैहि ने फ़रमाया: तुम तीन बातो को छोड़ दो
(1) नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सहाबा किराम की तन्कीस करना l
(2) नजूमियो वाला कलाम करना l
(3) मसला तक़दीर में बहस करना l

*[ फ़ज़ाइले सहाबा लिअहमद बिन हंबल : 19, सनद सही]*

✅ *सही हदीस*✅

🔹 *फ़ज़ाइले सहाबा*🔹

हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहू अन्हु से रिवायत है की, रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: “मेरे सहाबा किराम को बुरा मत कहो, उस ज़ात की क़सम जिसके हाथ में मेरी जान है, अगर तुम में से कोई शख्स उहुद पहाड़ जितना सोना भी खर्च करे तो वह (सहाबा किराम) में से किसी एक के दिए हुए मुद बल्कि उस के आधे के बराबर भी (अज्र) नहीं पा सकेगा l

📚 *[सही मुस्लिम : 6487 सही बुख़ारी : 3673]*

सय्यदना अब्दुल्लाह बिन अबी ऊफा रज़ियाल्लाहू अन्हु से रिवायत है की सय्यदना अब्दुर रहमान बिन औफ़ रज़ियाल्लाहू अन्हु ने सय्यदना खालिद बिन वलीद रज़ियल्लाहू अन्हु का रसूलुल्लाह सल्लाल्ल्हू अलैहि वसल्लम से शिकायत की तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: ए खालिद! तुम एक बद्री को रंजीदा क्यों करते हो? अगर तुम उहुद पहाड़ के बराबर सोना भी खर्च कर दो फिर भी उनके एक अमल (के अज्र ओ सवाब) को नहीं पहुँच सकते l सय्यदना खालिद बिन वलीद रज़ियल्लाहू अन्हु ने अर्ज़ किया: अल्लाह के रसूल! वो मुझ से नुक्ता  चीनी करते हैं, मैं तो बस उसका जवाब देता हूँ तो रसूलुल्लाह सल्लालाल्हू अलैहि ने इरशाद फ़रमाया: खालिद को रंज मत देना, क्यूंकि वो “सैफुल्लाह” (अल्लाह की तलवार) है जिसे अल्लाह ने कुफ्फार पर मुसल्लत किया है l

📚 *[फ़ज़ाइले सहाबा लिअहमद बिन हंबल : 13, सही इब्ने हिब्बान : 7091 सनद सही]*

इसी तरह और इस्लामिक मैसेज पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को खोले

authenticmessages.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Tafseer Dawat ul Quran (Hindi Translation) Part 8

 أَعـــــــــــــــــــــــوذ بالله من الشيطان الرجيم● 🍂🍃ﺑِﺴْـــــــــــــﻢِﷲِالرَّحْمٰنِﺍلرَّﺣِﻴﻢ🍂🍃 📒 तफ़सीर दावतुल क़ुरआन 📒 ✒️ लेख़क: अ...