Search This Blog

Tuesday, July 31, 2018

Qayamat ki baaz nishaniya Part 22 Hindi

🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥

2⃣2⃣ *बाईस्वा भाग*

अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ियल्लाहु अन्हुमा कहते हैं कि मैंने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम  को यह फरमाते सुना था कि तुम यहूदियों से एक जंग करोगे और उस में उन पर ग़ालिब आ जाओगे।, उस वक़्त यह कैफियत होगी कि (अगर कोई यहूदी जान बचाने के लिए किसी पहाड़ में भी छुप जाएगा तो) पत्थर बोलेगा कि ए मुसलमान! यह यहूदी मेरी आड़ में छुपा हुआ है, इसे क़त्ल कर दे।

📚 *(सही बुख़ारी : 3593, सही मुस्लिम : 7335)*

हज़रत अबु हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : क़यामत क़ायम नहीं होगी यहाँ तक कि मुसलमान यहूदियों के खिलाफ़ जंग लड़ेगे और मुसलमान उनको क़त्ल कर देंगे यहां तक कि यहूदी पेड़ या पत्थर के पीछे छुपेगा और पत्थर या पेड़ कहेगा : ए मुसलमान! ए अल्लाह के बंदे! मेरे पीछे यह एक यहूदी है, आगे बढ़, उसको क़त्ल कर दे, सिवाये ग़रक़द के पेड़ के (वो नहीं कहेगा) क्यूंकि वो यहूद का पेड़ है।

📚 *(सही मुस्लिम : 7339)*

➡ *जारी है.....................*

सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........

http://authenticmessages.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Tafseer Dawat ul Quran (Hindi Translation) Part 8

 أَعـــــــــــــــــــــــوذ بالله من الشيطان الرجيم● 🍂🍃ﺑِﺴْـــــــــــــﻢِﷲِالرَّحْمٰنِﺍلرَّﺣِﻴﻢ🍂🍃 📒 तफ़सीर दावतुल क़ुरआन 📒 ✒️ लेख़क: अ...