🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
1⃣5⃣ *पन्द्रवा भाग*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि नबूवत में से सिर्फ अब मुबश्शिरात बाक़ी रह गयी हैं, सहाबा ने पूछा कि मुबश्शिरात क्या हैं? नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि अच्छे ख्व़ाब l
📚 *(सही बुख़ारी : 6990)*
नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने रिवायत है कि आपने फ़रमाया: "(क़यामत का) ज़माना क़रीब आ जायेगा तो किसी मुसलमान का ख्व़ाब झूठा न निकलेगा, तुममे से उनके ख्व़ाब ज़्यादा सच्चे होंगे जो बात में ज़्यादा सच्चे होंगेl मुसलमान का ख़्वाब नबूवत के पैतालीस हिस्सों में से एक हिस्सा है, ख़्वाब तीन तरह के होते हैं, अच्छा ख़्वाब अल्लाह की तरफ़ से खुश ख़बरी होती है, एक ख्व़ाब शैतान की तरफ़ से ग़मगीन करने के लिए होता है और एक ख़्वाब वो जिसमें इंसान ख़ुद अपने आप से बात करता हैl अगर तुममें से कोई शख्स नापसंदीदा ख़्वाब देखे तो खड़ा हो जाये और नमाज़ पढ़े और लोगो को इसके बारे मं कुछ न बताये l फ़रमाया बेड़ी ख़्वाब में देखना मुझे पसंद है और (गले का) तौक नापसंद है, बेड़ी दीन में साबित क़दमी (की अलामत) है l
📚 *(सही मुस्लिम : 5905)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment