🍂🍃ﺑِﺴْـــــــــــــﻢِﷲِالرَّحْمٰنِﺍلرَّﺣِﻴﻢ🍂🍃
🍁 *حدیث:-* وَعَنْ أَبِي هُرَيْرَةَ قَالَ: قَالَ رَسُولُ اللَّهِ صلى الله عَلَيْهِ وَسلم: قَالَ اللَّهُ تَعَالَى: يُؤْذِينِي ابْنُ آدَمَ يَسُبُّ الدَّهْرَ وَأَنَا الدَّهْرُ بِيَدِيَ الْأَمْرُ أُقَلِّبُ اللَّيْلَ وَالنَّهَارَ
🍁 *तर्जुमा :-* अबू हुरैरा रज़ियल्लाहू अन्हु बयान करते हैं, रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: “अल्लाह तआला ने फ़रमाया: इब्ने आदम ज़माने को गाली देने की वजह से मुझे तकलीफ़ पहुंचाता है, हालाँकि मैं ज़माना हूँ, सारे मामले मेरे हाथ में है, मैं ही दिन रात को बदलता हूँ”।
📚 *[मुत्तफ़िक़ अलैह, बुख़ारी (4826, 7491), मुस्लिम (5863), मिशकातुल मसाबीह (22)]*