*🔥क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
2⃣1⃣ *इक्कीसवां भाग*
हज़रत अबू हुरैरा रज़ियाल्लाहू अन्हु से रिवायत है की उन्होंने कहा: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: “ज़मीन अपने जिगर के टुकड़े सोने और चांदी के सुतूनो की सूरत में उगल देगी तो क़ातिल आएगा और कहेगा क्या इसकी ख़ातिर मैंने क़त्ल किया था? रिश्ते दारी तोड़ने वाला आकर कहेगा: क्या इसकी वजह से मैंने कतह रहमी की थी? चोर आकर कहेगा: क्या इसके सबब मेरा हाथ काटा गया था? फिर वो इस माल को छोड़ देंगे और इसमें से कुछ नही लेंगे l
📚 *(सही मुस्लिम: 2341)*
जाबिर बिन अब्दुल्लाह रज़ियाल्लाहू अन्हु कहते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: “मेरी उम्मत के आखिर (के दौर) में एक ख़लीफ़ा होगा जो भर भर के माल देगा और उसकी गिनती नहीं करेगा l” (जरीर ने) कहा मैंने अबू नजरः और अबुल अला से पूछा: क्या आप समझते हैं कि यह उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ हैं? तो दोनों ने कहा: नहीं.
📚 *(सही मुस्लिम: 7315)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment