*🔥 क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
2⃣0⃣ *बीसवा भाग*
नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया क़यामत आने से पहले माल और दौलत की इस क़द्र कसरत हो जाएगी और लोग इस क़द्र मालदार हो जाएंगे कि उस वक़्त मालदार को यह फिक्र होगी कि इसकी ज़कात कौन लेगा और अगर किसी को देना भी चाहेगा तो उसको यह जवाब मिलेगा कि मुझे इसकी ज़रूरत नहीं।
*📚 (सही बुख़ारी : 1412)*
नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि लोगो पर ज़रूर एक ज़माना ऐसा आ जाएगा कि एक शख्स सोने का सदक़ा लेकर निकलेगा लेकिन कोई उसे लेने वाला नहीं मिलेगा और यह भी होगा कि एक मर्द की पनाह में चालीस चालीस औरतें हो जाएंगी क्यूंकि मर्दो की कमी हो जाएगी और औरतें ज़्यादा होंगी।
📚 *(सही बुख़ारी : 1414)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment