🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
1⃣4⃣ *चौदवा भाग*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: "क़यामत नहीं क़ायम होगी यहाँ तक कि ज़माना क़रीब हो जाएगा, साल एक महीने के बराबर हो जायेगा जब कि एक महीना एक हफ्ते के बराबर और एक हफ्ता एक दिन के बराबर और एक दिन एक गढ़ी के बराबर हो जायेगा और एक गढ़ी आग से पैदा होने वाली चिंगारी के बराबर हो जाएगी l"
📚 *(सुनन तिरमिज़ी : 2332, सनद सही)*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि ने फ़रमाया: क़रीब है कि और कौमें तुम पर ऐसे ही टूट पड़ेंगें जैसे खाने वाले प्यालों पर टूट पड़ते हैं तो एक कहने वाले ने कहा: क्या हम उस वक़्त तादाद में कम होंगें? आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: नहीं, बल्कि तुम उस वक़्त बहुत होंगे, लेकिन तुम सैलाब की झाग की तरह होगे, आल्ह तआला तुम्हारे दुश्मन के सीनों से तुम्हारा खौफ़ निकाल देगा, और तुम्हारे दिलो में "वहन" डाल देगा तो एक कहने वाले ने कहा: अल्लाह के रसूल! "वहन" क्या चीज़ है? आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: यह दुनिया कि मुहब्बत और मौत का डर हैl"
*(सुनन अबू दावूद : 4297, सनद हसन)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment