🔥 *क़यामत की कुछ निशानियाँ*🔥
1⃣7⃣ *सतरवा भाग*
नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि क़यामत उस वक़्त तक न आएगी जब तक इल्म दीन न उठ जायेगा और ज़लज़लो की कसरत न हो जाएगी और ज़माना जल्दी जल्दी न गुजरेगा और फितने फ़साद बहुत पड़ेंगे और हर्ज की कसरत हो जाएगी और हर्ज से मुराद क़त्ल है, तुम्हारे दरमियान दौलत और माल की इतनी कसरत होगी कि वो उबल पड़ेगा l
📚 *(सही बुख़ारी : 1036)*
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : क़यामत की निशानियों में से है कि इल्म उठ जायेगा, जहालत ज़ाहिर हो जाएगी, ज़िना फैल जायेगा, शराब पी जाएगी, मर्द रुखसत हो जायेंगे और औरतें बाक़ी रह जाएगी यहाँ तक कि पचास औरतों के मामलात का निगरान एक रह जायेगा l
📚 *(सही मुस्लिम : 6786)*
➡ *जारी है.....................*
सभी भाग हासिल करने के लिए और सही इस्लामिक मेसेज हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ........
http://authenticmessages.blogspot.com
No comments:
Post a Comment